Sagar- खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई वेब सीरीज, बुंदेलखंड के इन 100 कलाकारों को मिला मौका
बुंदेलखंड से बॉलीवुड तक का सफर करने वाले अभिनेता इश्तियाक खान बुंदेलखंड के कलाकारों के लिए आगे आये है, इसमें उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे आकाश सिंह राजपूत का भी भरपूर साथ मिल रहा है, दरअसल माया नगरी मुंबई में पैर जमाने के बाद इश्तियाक ने बुंदेलखंड के लिए एक प्रोडक्शन हाउस कृपया ध्यान दीजिए बनाया है. उनका प्रोडक्शन हाउस सबसे पहले क्राइम बेवसीरिज पर काम किया है, जिसमे बुंदेलखंड के 100 कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है, यह पूरी तरह से सागर और बुंदेलखंड के कलाकारों के साथ बनाई गई है,
जो क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। पूरी शूटिंग सागर की खूबसूरत लोकेशनों पर हुई है। जिसमें अलग-अलग 10 कहानी हैं। इस सीरीज में मयंक विश्वकर्मा, राम, राघवेंद्र, शुभम शरण, अश्विनी सागर, कपिल नाहर समेत बुंदेलखंड के पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ शामिल है, स्क्रीनप्ले सिद्धार्थ रत्नम का है। 10 फ़रवरी को युटुब चैनल धतूरा पर इसे वेव सीरीज को रिलीज किया जायेगा, इसका टीजर जारी कर दिया गया है,
आकाश राजपूत ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन और लोकेशन उपलब्ध कराए। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि एक हीरा आपके बुंदेलखंड के पन्ना से आया है, जिनका कद भले ही छोटा है, लेकिन इनका किरदार काफी बड़ा है। मैं अभिनेता और निर्देशक इश्तियाक खान की बात कर रहा हूं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है। पहले बुंदेलखंड के कलाकारों को अच्छा मंच नहीं मिलता था लेकिन अब इश्तियाक खान ने यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए मंच तैयार कर दिया है। हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। अगर इन्हें सही मंच और अवसर मिले तो ये भी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।