खुदाई के दौरान मिले सैकड़ों वर्ष पुराने चांदी के सिक्के, खबर लगते ही प्रशासन टीम भी मौके पर पहुंची
एमपी के भिंड जिले के गोहद में जल आवर्धन योजना के तहत खुदाई के दौरान सैकड़ों वर्ष पुराने चांदी के सिक्के मिले हैं। ये सिक्के लगभग 1300 ईस्वी के अकबर शासन के बताए जा रहे हैं। खुदाई के दौरान मजदूरों को एक मिट्टी की मटकी मिली, जिसमें चांदी के सिक्के निकले। जब इस खबर की जानकारी रामकुमार गुर्जर को हुई, तो उन्होंने मजदूरों को हटाकर मटकी को अपने घर में ले गए। इसके बाद, सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई और गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने रामकुमार गुर्जर से पूछताछ की और उन्हें सिक्के सौंपने के लिए कहा। जब सिक्कों को गिना गया, तो 113 सिक्के निकले। अब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल जारी है। एसडीएम ने बताया मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची है जांच पड़ताल जारी है! गोहद एसडीएम पराग जैन ने बताया की खुदाई के दौरान मिले चांदी सिक्कों की जांच के लिए मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची है तहसीलदार विश्राम शाक्य, पटवारी अनुज शर्मा, संदीप जैन ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक से पूरी घटना के बारे में पूछताछ ली और सिक्कों को पुरातत्व टीम को सौंप कर जांच कराई जाएगी और फिलहाल पुलिस अन्य सिक्कों की खोज और मामले की जांच में जुट गई।