Sagar- बोलेरो से पकड़ी 4 लाख की शराब, फ़िल्मी स्टाईल में भूसे में छिपाकर रखी थी
सागर के सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बम्होरी चौराहे के पास एक पिकअप वाहन से करीब 4 लाख रुपये कीमत की 81 पेटी अवैध शराब बरामद की। शराब को बेहद चालाकी से फ़िल्मी स्टाईल में भूसे के नीचे छिपाकर रखा गया था, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को बताया कि बम्होरी चौराहे के पास एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम ने तत्काल इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। जैसे ही पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, आरोपी वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो भूसे के नीचे छिपाकर रखी गई 81 पेटियां शराब की बरामद हुई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।