Sagar- गढ़ाकोटा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रयागराज महाकुंभ कि दिखी छटा
सागर जिले के गढाकोटा में 76 वे गणतंत्र दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजन किया गया, नगरपालिका द्वारा आयोजित मुख्य सामूहिक गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ,जहां ध्वजारोहण नगरपालिका अध्यक्ष संगीता मनोज तिवारी के द्वारा किया गया। इसके पूर्व परेड मैदान का निरीक्षण नपाध्यक्षा संगीता मनोज तिवारी, तहसीलदार ऋषि गौतम ने किया और नपा अध्यक्षा द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव थे। नगर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूली के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस बार बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज के महाकुंभ कि झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
साथ ही नगर के अंत्येष्टि कार्यक्रम में सदेव अपना सहयोग करने बाले समाजसेवी धीरज सिलावट एवं पप्पू ताम्रकार का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। जिला लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से शिक्षक पुरूस्कृत पीएल पटेल,अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता,शमिक शर्मा जन भागीदारी समिति अध्यक्ष,नपा उपाध्यक्ष,पार्षदगण सहित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।