Sagar - स्टेशन पर कुंभ श्रद्धालुओं का मेला कितने यात्री उमड़ रहे की ट्रेन में पैर रखने जगह नहीं
29 जनवरी मौनी अमावस्या पर महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए जा रहे हैं। महाकुंभ से पहले जहां रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से कई स्पेशल ट्रेन चलाईं थीं, वहीं मौनी अमावस्या पर भीड़ को देखते हुए भोपाल से प्रयागराज के लिए एक और कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है। सागर स्टेशन पर यूपी जाने वाली तमाम ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है, कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी फुल चल रहीं हैं। सोमवार को लगातार दूसरे दिन आम दिनों की अपेक्षा दोगुने यात्री स्टेशन पहुंचे। सुबह करीब 7 बजे से देर रात 12 बजे तक स्टेशन पर एक समान भीड़ बनी रही, जो भी ट्रेनें आईं सभी में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं दिखी, किसी तरह श्रद्धालु ट्रेनों में चढ़ते दिखाई दिए।
महाकुंभ में शामिल होने के लिए सागर स्टेशन से सोमवार को करीब 5-6 हजार श्रद्धालु पहुंचे। राजेश द्विवेदी स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य व उनकी टीम ने यात्रियों की काउंसलिंग कर उन्हें ट्रेनों की जानकारी दी और सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया।
सोमवार को गाड़ी संख्या 01601 भोपाल से प्रयागराज के लिए कुम्भ स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाई गई। भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन दोपहर 14.50 बजे निकली। यह ट्रेन भोपाल, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, गुलाबगंज, बीना होते हुए रात करीब 11 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कुल 18 कोच थे।