बीना विधायक निर्मला सप्रे की सहजता और सरलता का उदाहरण उत्कृष्ट विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में देखने को मिला।
दरअसल में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों के लिए लगभग मंच से 50 फुट की दूरी पर बड़े बैरिकेट्स लगा दिए गए थे और बैरिकेट्स के दूसरे साइड में बच्चों और अभिभावकों को बैठाया गया था, यह व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी।
किंतु जब विधायक ने यह देखा की बैरिकेट्स के उस ओर हजारों बच्चे और उनके अभिभावक बैठे हुए हैं तो उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगी। और उन्होंने तत्काल एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया को बुलाकर उन्हें बैरिकेट्स हटाने की निर्देश दिए ।
इसके बाद विधायक स्वयं बच्चों के पास पहुंच गई और उन्होंने बैरिकेट्स की रस्सी खोलकर बैरिकेट्स खुद अलग किये ।
बैरिकेट्स से आजाद होने के बाद बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया विधायक ने सभी बच्चों और अभिभावक को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया ,और इसके बाद सभी ने विधायक के लिए जमकर तालियां बजाई।