Sagar- ट्राले का वजन नहीं झेल पाई स्मार्ट नाली, कई घंटे यातायात रहा प्रभावित
सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई सड़क नाली की गुणवत्ता को लेकर शुरूआत से ही सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन एक ट्राले के इस नाली में फंसने से घटिया निर्माण की कलई खुल गई। जैसे ही सीमेंट से भरे ट्राले का पहिया नाली से गुजरा तो वह टूट गई और पहिया नाली में फंस गया। लोडेड ट्राला का पहिया नाली में गिरने से उसका एक्सल भी टूट गया, जिसके कारण 12 घंटे से ज्यादा समय तक ट्राला सिविल लाइन-पीलीकोठी मार्ग पर खड़ा रहा।
जानकारी के अनुसार सतना पासिंग एक 18 चक्का ट्राला रीवा से सीमेंट लादकर भोपाल के लिए निकला था। मंगलवार देर रात वह शहर में पहुंच गया। ट्राला पीली कोठी के पास से गुजर रहा था। डीजे बंगला के सामने स्मार्ट सड़क किनारे बनी नाली के ऊपर से जैसे ही ट्रक गुजरा तो नाली धंस गई और ट्राले का पहिया उसमें जाकर फंस गया। भारी-भरकम ट्राला फंसने से सड़क बंद हो गई। तीन क्रेन मशीन मंगवा कर निकालने की प्रयास चलती रही
हालांकि एक्सल टूटने से ट्राले को सड़क से नहीं हटा सके, जिसके कारण पूरे दिन यातायात अवरुद्ध होता रहा।
बीते कुछ महीनों से रात के 10 बजते ही भारी वाहनों की आवाजाही शहर के बीच से शुरू हो जाती है। इन भारी वाहनों के स्मार्ट सड़कों से होकर गुजरने से हादसों की आशंका तो है ही साथ ही करोड़ों की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं। इसको लेकर 4 जनवरी को पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते हुए स्थानीय प्रशासन को चेताया था, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। नतीजतन मंगलवार को भारी-भरकम ट्राले का पहिया फंसने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई।