Sagar- विधायक ने समीक्षा बैठक में दिखाये तेवर, अवैध कॉलोनाइजरो पर टेढ़ी नजर
सागर जिले की बीना तहसील के सभाकक्ष में विधायक निर्मला सप्रे ने विभागों की समीक्षा बैठक ली, बैठक के दौरान वह अधिकारियों को फटकारते हुए भी नजर आए खास कर अवैध कॉलोनी में पाइप लाइन डालने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने की भी निर्देश दिए हैं
व्ही ओ (1) विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि अमृत योजना 2.0 के तहत नगर पालिका अवैध कॉलोनियों में पाइप लाइन डाल रही है और कॉलोनाइजरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जहां लाइन डाली गई है, उसे हटाया जाए। नईबस्ती की कॉलोनी में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे रुकवाया जाए। गांधी वार्ड की स्टार होम कॉलोनी में, जो लाइन डाली जा रही है, उसमें बार-बार लीकेज हो रहा है। साथ ही नामांतरण नहीं कराए जा रहे हैं। सभी वार्डों में गंदगी फैल रही है, सर्वोदय चौराहे पर शौचालय निर्माण को लेकर सीएमओ ने कहा कि जल्द ही अटल मंच के पीछे नाले पर तीन शौचालय बनाए जा रहे हैं। आगासौद रोड के चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा कराने, वार्डों में जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं,
उन्हें नोटिस देने और फिर से टेंडर लगाने, मोतीचूर नदी के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए है। नपाध्यक्ष लता सकवार ने कहा कि शहर में अवैध शराब बिक रही है और जुआ सट्टा खिल रहा है, जिस पर रोक लगाई जाए। विधायक ने जनपद पंचायत सीइओ राजेश पटैरिया से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सचिव, सहायक सचिव लेनदेन कर अपात्रों को आवास दे रहे हैं। पात्र हितग्राही को लाभ मिले यह ध्यान रखा जाए। सीइओ ने बताया कि जिनके कच्चे मकान हैं, उन्हें सबसे पहले लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, राशन पर्ची, पेंशन की समस्याएं ज्यादा आ रही हैं, जिन्हें हल कराया जाए। कई पंचायतों में राशि है, लेकिन काम नहीं हो रहे हैं।