कुख्यात बदमाश सलमान लाला गिरफ्तार,25 लाख का ड्रग्स बरामद | sagar tv news |
एमपी के उज्जैन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब उन्होंने कुख्यात बदमाश सलमान लाला को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सलमान लाला पर 60 हजार रुपए का इनाम घोषित था और उसके पास से 25 लाख रुपए का एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है।
सलमान लाला की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी और कल रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मध्य प्रदेश और राजस्थान में 15 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों राज्यों की पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 60 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार, सलमान लाला ने अंडरवर्ल्ड से कमाए पैसे से दुबई में तीन करोड़ रुपए से एक फ्लैट खरीदा था और फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह परिवार सहित दुबई भी जा चुका है।
पुलिस ने उसके पास से 25 लाख रुपए का एमडी ड्रग्स भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के दौरान सलमान लाला घायल हो गया और पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश को पकड़ने वाली टीम को 60 हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया गया है। यह गिरफ्तारी उज्जैन पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है और इससे शहर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।