सागर में बस के पास हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने देखिये पिता-पुत्र के साथ हुआ क्या ?
सागर शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक पिता पुत्र हादसे का शिकार हो गए। बस के कुचलने से दोनों की मौत हो गई। घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में पांच साल के बेटे गोपाल और 35 साल के बबलू यादव की मौत हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने बीएस ड्राइवर को पकड़ का पीट दिया, हादसे की सूचना मिलते ही गोपालगंज, कोतवाली, सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची, करीब चार घंटे तक चक्काजाम भी लगा रहा है, स्थानीय लोग इस मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता या सरकारी नौकरी देने की मनाग कर रहे थे। मृतक पुट्ठी पेण्ट का कमा कर अपना परिवार चलाता था,
बता दें कि राधा ट्रेवल्स की बस प्राइवेट बस स्टैंड से देवरी जाने के लिए निकली थी बस स्टैंड से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया जिसमें कृष्णगंज वार्ड निवासी बबलू यादव और उनके बेटे गोपाल यादव इसकी चपेट में आ गए ।
सीसीटीवी में दिखाई दे रही घटना में दोनों पिता पुत्र मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी बस वहाँ से निकली और इसी दौरान मोटरसाइकिल अचानक से अनियंत्रित हो गयी। दोनों सड़क पर गिर गए और बस के पहियो की चपेट में आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार बबलू यादव की पत्नी की दो दिन पहले डिलेवरी हुई थी, उसने बेटी को जन्म दिया। ऑपरेशन से डिलेवरी होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थी अपनी पत्नी को ही खाना लेकर घर से अस्पताल जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सड़क हादसा का शिकार हो गया।