Sagar - सूने घर में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरों की चोरों ने की चोरी
सागर जिले के खुरई में चोरी की घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है। खुरई की जगदीशपुरा स्थित आदर्श हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरों की चोरी की। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे पठारी स्थित सिद्ध क्षेत्र बढ़ोह में यज्ञ में शामिल होने गए थे। उनका पूरा परिवार 10 दिनों से वहीं था, लेकिन किसी न किसी का आना जाना रहता था। लेकिन शनिवार को समापन के कारण पूरा परिवार रात में भी वहीं रुका और सुबह आकर देखा तो ताला टूटा मिला और चोरी हो गई।
चोरी हुए सामान में सोने के झुमके, सोने के मोती, पायल और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। कॉलोनी के निवासियों ने सुरक्षा के लिए कॉलोनी में दी जाने वाली सुविधाओं के न मिलने पर प्रशासन से तुरंत इनकी पूर्ति कराने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। खुरई क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।