Sagar - पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सागर जिले के बीना शहर में पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेन्द्र पिता पप्पू साहू निवासी कटरा वार्ड को सांई धाम कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। जब पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने तेज रफ्तार में कार को चलाया, लेकिन निर्माण कार्य के कारण कार फंस गई और वह भाग नहीं सका।
आरोपी ने अपने साथियों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और पुलिस के सामने ही अपनी कार से शराब निकालकर दूसरी कार में रखने लगे। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने लेकर आया और आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार में रखी 16 बोरियों में रखे 16 कार्टून से 50 -50 पाव अवैध शराब जब्त की है। इसके अलावा, दूसरी कार में रखी चार बोरियों के चार कार्टून से भी 50-50 अवैध शराब जब्त की गई है।