चमत्कारी पत्थर का रहस्य, 11 लोगों की उंगली से उठता है भारी भरकम पत्थर
चमत्कारी पत्थर का रहस्य, 11 लोगों की उंगली से उठता है भारी भरकम पत्थर
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धूलकोट के गंभीरपुरा में स्थित शिवाबाबा का मंदिर एक चमत्कारी पत्थर के लिए प्रसिद्ध है। यहां हर साल 10 दिवसीय सालाना मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश भर से बंजारा समाज के लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के बाहर रखा एक भारी भरकम पत्थर मेले का मुख्य आकर्षण है। ऐसा कहा जाता है कि 11 लोग मिलकर अपने एक-एक उंगली लगाकर जय शिवाबाबा का जयघोष करते हैं,
तो यह पत्थर आसानी से उठ जाता है। इस चमत्कारी पत्थर का रहस्य जानने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मेले में पहुंचे। उन्होंने भी अपनी एक उंगली लगाकर इसे उठाया और इसके पीछे के रहस्य को जानने की कोशिश की। कहा जाता है कि यह चमत्कारी पत्थर 300 साल से इसी तरह मंदिर के बाहर रखा है। यहां दर्शनार्थी आते हैं और 11 लोग इसी तरह एक-एक उंगली लगाकर इसे उठाते हैं।