हमे संतुलित रहना सिखाता है बसंत पंचमी का त्यौहार-लता सकवार
बसंत पंचमी के अवसर पर नगर पालिका में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष लता सकवार ने सभी को बसंत पंचमी के महत्व और परंपरा से अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। इसे ऋतुओं का राजा कहा जाता है, क्योंकि इस समय प्रकृति अपने पूरी गरिमा में होती है। यह त्योहार केवल प्रकृति का उत्सव नहीं है, बल्कि यह ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का भी दिन है।
बसंत पंचमी का त्योहार हमें यह भी सिखाता है कि हमें अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए। जिस तरह बसंत ऋतु में प्रकृति का हर पहलू सुंदर और संतुलित होता है।
इस अवसर पर जितेंद्र बोहरे, नीतू राय, हरिओम चोबे, विकास राजपूत, नवीन साहू, कैलाश कुशवाहा, प्रहलाद यादव, बीडी रजक, भूपेन्द्र राय, शिखा दीक्षित सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।।