खुरई में बसंत पंचमी के मौके पर मां विजयासन देवी मंदिर से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई।
बसंत पंचमी के मौके पर भक्तों द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई है। जिसमे बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। शहर के अंबेडकर चौराहे पर स्थित मां विजयासन देवी मंदिर से बसंत पंचमी के मौके पर भक्तों द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई जो शहर के भूसा मंडी, पुरानी गल्ला मंडी, राजीव गांधी चौराहा, परसा चौराहा, झंडा चौक, किला गेट,
शिवाजी चौक से होते हुए पठार पर स्थित महा मंगला महाकाली मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने महाकाली मंदिर में चुनरी अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मां की चुनरी यात्रा में शामिल हुए। मां के भक्त जय माता दी के जयकारे लगाते हुए जा रहे थे। भक्तों ने बताया कि पिछले 16 वर्षो से बसंत पंचमी के मौके पर विशाल चुनरी का आयोजन किया जाता है। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।