प्रेमिका से मिलने पहुंचे वन विभाग के SDO को पड़ा भारी,पति ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां वन विभाग के एसडीओ (SDO) श्रीराम सूत्रकार को अपनी प्रेमिका से मिलने आना भारी पड़ गया। वह रात करीब 1:30 बजे 350 किमी दूर मंडला से टीकमगढ़ पहुंचे थे, लेकिन उनकी प्रेमिका के पति ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। गुस्साए पति ने घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया और सुबह होते ही पुलिस को सूचना देकर उन्हें पकड़वा दिया। मामला टीकमगढ़ शहर के देहात थाना क्षेत्र स्थित भगत नगर कॉलोनी का है।
जानकारी के अनुसार, एसडीओ श्रीराम सूत्रकार रात के डेढ़ बजे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे थे। प्रेमिका का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था, लेकिन जब वह लौटा तो उसने अपनी पत्नी को एसडीओ के साथ घर में देखा। यह देख पति आगबबूला हो गया और उसने घर के बाहर ताला लगाकर दोनों को अंदर बंद कर दिया। रातभर ताला लगाकर घर के बाहर बैठा पति सुबह होते ही डायल 100 और स्थानीय पुलिस को बुला लाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और दोनों को हिरासत में ले लिया। थाने में पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने एसडीओ का बचाव किया और दावा किया कि उसने ही उन्हें घर बुलाया था। हालांकि, पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसे जान से मारने की धमकी दे चुकी है।एसडीओ श्रीराम सूत्रकार वर्तमान में मंडला जिले में पदस्थ हैं, लेकिन इससे पहले वह टीकमगढ़ में रेंजर के पद पर तैनात थे। उसी दौरान उनकी प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ी थीं, जो वन विभाग में ही क्लर्क के पद पर कार्यरत थी।
गुस्साए पति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे ने बताया कि रामगोपाल अहिरवार नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एसडीओ के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा होगा कि क्या एसडीओ ने कोई कानूनी उल्लंघन किया है या यह केवल पारिवारिक विवाद है। लेकिन फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।