Sagar-पीएम आवास तीसरी किश्त जारी करवाने मांगी रिश्वत,अम्मा ने लोकायुक्त से पकड़वा दिया sagar tv news
सागर लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हितग्राही शकुन बाई का प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हुआ था । जिसकी तीसरी किस्त आनी थी।
रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर द्वारा तीसरी किस्त डालने और जियो टैग के एवज में पीड़िता शकुन बाई से तीन हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद पीड़िता शकुन बाई ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की।
पीड़िता के आवेदन की सत्यता की पुष्टि करने के बाद सागर लोकायुक्त ने रोजगार सहायक के निवास पर शकुन बाई से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर को रंगे हाथ पकड़ लिया और आगे की करवाई के लिए बंडा थाने पहुँचे।