Sagar- महाराणा प्रताप की मूर्ति पर भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह के गुट आमने-सामने
सागर जिले का क्षत्रिय समाज इस समय दो धड़ों में बटा हुआ है, अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुट ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थल पर लगाने की नई मांग छेड़ दी है, अभी यह प्रतिमा नगर निगम के सामने खेल परिसर के बाहर लगाई जाना प्रस्तावित है, इसके लिए बेसमेंट भी बन गया है,
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी इसका स्थान भी नगर निगम के सामने चिन्हित किया गया था और प्रतिमा लगाने के लिए काम भी शुरू हो गया था, लेकिन पिछले कुछ महीनो से यह काम रुका हुआ है, और यहां पर प्रतिमा जल्द से जल्द लगाने के लिए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के गुट ने प्रशासन को आवेदन दिया था,
अब गुरुवार को दूसरे पक्ष के क्षत्रिय समाज में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आवेदन देकर दो मांग की हैं एक तो महाराणा प्रताप की प्रतिमा को शहर के ऐसे प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाए जहां से निकलने वाली राहगीरों को यह दिखाई दे, इसके लिए उन्होंने कुछ जगहों के नाम भी सुझाए हैं जैसे सिविल लाइन तीली राजघाट तिराहा बस स्टैंड शामिल है इसके अलावा विजय टॉकीज चौराहे के पास लगी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा को भी सम्मानजनक स्थल पर लगाने की मांग की है
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी समाज के सभी जनप्रतिनिधियों को अस्वस्थ करते हुए कहा है कि वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को जल्द ही सागर शहर के सर्व प्रमुख स्थल पर धूमधाम से स्थापित किया जाएगा,