Sagar- लहसुन की फसल पर डाउनी बिल्लू का अटैक, हजारों हेक्टेयर फसल प्रभावित, बचाव के उपाय
Sagar- लहसुन की फसल पर डाउनी बिल्लू का अटैक, हजारों हेक्टेयर फसल प्रभावित, बचाव के उपाय
लहसुन की खेती ने पिछले साल सैकड़ो किसानों की किस्मत बदल दी थी, इसकी वजह किसानों को मंडियों में लहसुन का अच्छा भाव मिलना था, उस समय की आमदनी को देखते हुए इस बार और अधिक रकवा में लहसुन का उत्पादन किया जा रहा है.
लेकिन लहसुन पर एक नई बीमारी डाउनी बिल्लू का अटैक हुआ है जिससे इसकी पत्तियों पर पहले धारियां आती हैं और फिर वह लाल रंग के लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं,