युवक ने अधेड़ उम्र के शख्स को नहीं पहुंचने दिया घर पुरानी बात को लेकर हुई थी कहासुनी sagar tv news
एमपी के जबलपुर के अधारताल थाना इलाके में एक युवक ने अधेड़ उम्र के शख्स पर लोहे की रॉड से हमला कर मर्डर कर दिया। इस मर्डर कांड को अंजाम देने के पीछे पुरानी रंजिश को बड़ी वजह माना जा रहा है। मर्डर की यह वारदात अधारताल थाना इलाके के जवाहर नगर क्षेत्र में हुई। मृतक कंधीलाल रजक अपने एक साथी चंद्रभान रजक के साथ अधारताल चौराहे तक चाय पीने गए थे। चाय पीकर दोनों वापस लौटे और जवाहर नगर के पास सड़क किनारे कंधीलाल बैठकर अपना मोबाइल देखने लगा।
इसी बीच क्षेत्र के ही रहने वाले प्रेम सिंह ठाकुर उर्फ राजू मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते कुछ ही पलों के बाद उसने कंधीलाल रजक के पास रखी लोहे की रॉड लेकर उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। एक के बाद एक तीन से चार बार लोहे की रॉड से जोरदार वार कर राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर कंधीलाल रजक की जान ले ली। यह सनसनीखेज वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि मृतक कंधीलाल रजक और आरोपी राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर एक ही इलाके के रहने वाले हैं और किसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।