सागर जिले में राजस्व वसूली में तीसरा स्थान,लक्ष्य से अधिक 129 प्रतिशत वसूली | sagar tv news |
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में राजस्व वसूली हेतु समस्त जिलों को लक्ष्य प्रदान किया गया है। इसी के तहत सागर कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में सागर जिले में समय के पूर्व लक्ष्य से अधिक 129 प्रतिशत वसूली की गई है। यह उपलब्धि सागर जिले को मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान दिलाती है। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि 30 मार्च 2025 तक और भी राजस्व वसूली की जाएगी।
इसके अलावा, जो बड़े बकायादार हैं, उनके नाम सार्वजनिक कर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी राजस्व जमा करने वालों से अपील की है कि सभी अपना-अपना बकाया राजस्व 30 मार्च के पूर्व जमा करें । कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि शासन के द्वारा सागर जिले को 2024-25 के लिए 44 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था।
इसमें भू-राजस्व, डायवर्सन कर, शाला कर, पंचायत कर, भू-भाटक, अर्थदंड सहित अन्य प्रकार के राजस्व कर जमा किए जाने थे। इसके तहत सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित कर अभियान चलाया गया, जिससे कि जिले को अभी तक 56.79 करोड़ की भू राजस्व जमा की गई है।