अजीबो गरीब मामला,सरपंच ने 500 रुपए के स्टाम्प पर दिया अपना पद | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने 500 रुपए के स्टाम्प पर अपना पद गांव के ही सुरेश गरासिया को सौंप दिया है। यह अनुबंध 24 जनवरी को किया गया था और इसमें गवाह के रूप में गांव के सदाराम, मनालाल और सुरेश के हस्ताक्षर हैं। इस अनुबंध में लिखा गया है कि मनरेगा, पीएम आवास, वाटरशेड सहित शासन के सभी कार्य सुरेश गरासिया देखेंगे।
शर्तों का उल्लंघन होने पर चार गुना हर्जाना भरने की बात भी लिखी गई है। सरपंच के पति जगदीश कछावा ने कहा कि यह अनुबंध केवल निर्माण कार्यों को लेकर किया गया था, लेकिन सुरेश गरासिया ने कहा कि उन्होंने कोई अनुबंध नहीं किया है। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो सरपंच को पद से हटाया जाएगा। मामला संज्ञान में आ चुका है।
सरपंच कैलाशीबाई ने अनुबंध में लिखा कि वह अपने कार्य करने में असमर्थ हैं, इसलिए अपने सारे दायित्व और कर्तव्य सुरेश गरासिया को सौंप रही हैं। यह मामला देश में अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है और इसकी जांच की जा रही है। जनपद पंचायत के अधिकारियों ने कहा कि सरपंच को नोटिस जारी किया जाएगा ।