Sagar-बोर्ड एग्जाम में बच्चों को तनाव मुक्त रहने मंत्री गोविंद राजपूत ने दिए टिप्स
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देश के समस्त छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में शामिल हुए। जहां उन्होंने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा देखा, जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों औरअभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के सुझाव दिए गए ।
कार्यक्रम के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि परीक्षा हमारी मित्र है जो हमारे लिए आत्मविश्वास तथा आगे बढ़ने का काम करती है आज के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट है बस जरूरत है उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की तथा उनके अंदर के हुनर को पहचाने की। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले जो बच्चों की परीक्षा के लिए भी चिंतित हैं तथा बच्चों के लिए वह परीक्षा में उत्तीर्ण होने तथा तनाव मुक्त रहने के सुझाव दे रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री छोटी से छोटी समस्या को लेकर भी चिंतित रहते उन्होंने जो बच्चों तथा उनके अभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए हैं यह बहुत ही प्रेरक तथा आत्मविश्वास से भरने वाले हैं ।
सभी बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करें और तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दें। मंत्री ने कहा कि यह परीक्षा केवल बच्चों की नहीं बल्कि अभिभावकों की भी होती है इसलिए अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें सुरक्षात्मक तनाव मुक्त माहौल प्रदान करें।उन्होंने बच्चों से कहा कि टाइम को मैनेज करना सीखे तथा टारगेट बड़ा रखें तो परीक्षा छोटी लगने लगेगी ।