Sagar- डॉक्टर पर रिश्वत लेकर पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी करने के आरोप, जानिए माजरा
सागर के हिलगन में जमीनी विवाद के दौरान हुई मारपीट में आई चोटों के कारण महिला की संदेहास्पद जान जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को मृतका के परिवार वाले एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां मांगों को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा।
बेटे रतन पाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदली है। मेरी मां की मारपीट में आई चोटों के कारण हुई है, लेकिन वह कह रहे हैं कि मां जहर खाने के कारण मरी है। पीएम के दौरान डॉक्टर ने पैसों की मांग की थी। पैसे नहीं दिए तो उन्होंने रिपोर्ट बदल दी। बेटे ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। डीएसपी मयंक सिंह ने मामले में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, 1 फरवरी को ग्राम हिलगन में विवादित जमीन की नपती कराई गई थी। इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में मारपीट हुई। मारपीट में मायारानी उर्फ दशोदा पाल (50) और हीरालाल पिता गुमान पाल घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 2 फरवरी को मायारानी उर्फ दशोदा पाल की जान चली गई थी।
जिला अस्पताल के डाॅक्टर अजय यादव ने कहा कि 2 फरवरी को पीएम किया था। पीएम रिपोर्ट पुलिस को दी है। बिसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट बदलने और पैसे मांगने का आरोप निराधार है