यात्री बस ने बाइक सवार को बचाया और फिर 8 यात्री पहुंच गए अस्पताल
एमपी के विदिशा के गंजबासोदा से विदिशा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस करारिया चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही करारिया थाने से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 70 यात्री सवार थे, जिनमें से सात यात्री घायल हुए हैं और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना को लेकर करारिया थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि बस चालक ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। एसडीएम क्षितिज शर्मा और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं, वहीं एक बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए यातायात नियमों के पालन और बस चालक की लापरवाही की जांच के निर्देश दिए हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, जिससे घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। यह कोई पहला मामला नहीं है जब तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई हो। प्रशासन अब बस संचालकों पर सख्ती से नियमों का पालन करवाने और नियमित जांच अभियान चलाने की योजना बना रहा है।