Sagar- शादी समारोह से घर लौट रहा परिवार रास्ते में हो गई अनहोनी
सागर जिले के जरुवाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसा आया सामने जिसमें एक कार खड़े डंपर से जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार हुई की 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में प्रियंक वर्मा प्रदीप सेन और दो महिलाए प्रमिला वर्मा 60 वर्ष शिवानी वर्मा 30 वर्ष और दो बच्चे सवार थे जिनके हाथ पैर में चोटे आई हैं
घायलों को पुलिस वाहन से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुवाखेड़ा भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां घायल प्रियंका वर्मा प्रदीप सेन ने बताया कि अचानक गाड़ी के सामने कोई आया था जिसे बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डंपर से जा टकराई, घायल सागर में एक शादी समारोह से अपने घर राघौगढ़ वापस जा रहे थे, वही घायल लोग नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया के परिचित थे जिन्होंने तत्काल पुलिस और स्थानीय कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जहां लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद करते हुए 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु भेजा गया,