Sagar- कैंसर पीड़ित युवक ने भगवान पर निकाला गुस्सा, श्रद्धालुओं में नाराजगी, थाने में मामला दर्ज
Sagar- कैंसर पीड़ित युवक ने भगवान पर निकाला गुस्सा, श्रद्धालुओं में नाराजगी, थाने में मामला दर्ज
सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक युवक ने नशे की हालत में भगवान शनिदेव की प्रतिमा और शिवलिंग में तोड़फोड़ कर दी। सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब खंडित प्रतिमाएं देखीं, तो हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की, तो पता चला कि यह हरकत मंदिर के सामने रहने वाले एक युवक ने की है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसका कहना था कि भगवान ने उसे अपाहिज बना दिया और अब मौत भी नहीं दे रहा है। इसी गुस्से में उसने प्रतिमाओं को तोड़ा।
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के अनुसार उमेश कुर्मी मंदिर के सामने रहता है। कैंसर की बीमारी से एक पैर कट गया है, पत्नी छोड़कर चली गई, अब वह घर में अकेला रहता है। मंगलवार की रात उमेश ने नशे में कॉलोनी स्थित मंदिर पहुंचा और वहां शनिदेव की प्रतिमा और शिवलिंग के आसपास तोड़फोड़ कर दी। सुबह खुद को कमरे में बंद कर लिया और घर में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने समझा-बुझाकर दरवाजे खुलवाए और उसे अभिरक्षा में लिया। हिंदू संगठन के पदाधिकारी थाने पहुंचे और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मूर्तियां तोड़ने वाले युवक पर मामला दर्ज कर किया है।