सागर-पुलवामा के शहीदों की याद में नगर में दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली वाइक रैली | sagar tv news |
सागर जिले के बंडा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक वाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत में भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान, 40 जवानों के चित्र लगाकर नगर भ्रमण किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवा पीढ़ी में फैली कुरीति वेलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध किया।
उन्होंने युवाओं को बताया कि वैलेंटाइन डे का हमारे हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम पुलवामा के शहीदों की याद में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, और हमें उनकी शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए।इस कार्यक्रम में शामिल हुए युवाओं ने बताया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होकर देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में अपना योगदान देना चाहते हैं।