Sagar- सुरखी पहुंचे दीपू भार्गव ने मंत्री पुत्र आकाश पर कह दी बड़ी बात
Sagar- सुरखी पहुंचे दीपू भार्गव ने मंत्री पुत्र आकाश पर कह दी बड़ी बात
सागर जिले की सुरखी विधानसभा में जारी क्रिकेट महाकुंभ के अंतर्गत सुरखी मंडल का फाइनल मुकाबला गुरुवार को स्थानीय चक्र मैदान पर खेला गया। इस पहले पड़ाव के रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन सुरखी और मित्रता क्रिकेट क्लब टीमें आमने-सामने थीं। शानदार प्रदर्शन के दम पर मित्रता क्रिकेट क्लब ने खिताबी जीत दर्ज कर महाकुंभ में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। उधर, विजेता टीम के लिए मुख्य अतिथि अभिषेक दीपू भार्गव, आकाश सिंह राजपूत और पुष्पेंद्र मोनू मोकलपुर द्वारा विजेता और उप विजेता टीम के लिए ट्रॉफी और राशि से सम्मानित किया।
इस महा मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अभिषेक दीपू भार्गव उपस्थित रहे। जिनका युवा शक्ति संगठन की ओर से भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत और उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया। मैच के पहले अभिषेक दीपू भार्गव ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्रिकेट के सूत्रधार आकाश सिंह राजपूत का जैसा नाम है वैसा काम है। जितना बड़ा आकाश है, उतना बड़ा आकाश सिंह का दिल और उनके दिल में सुरखी विधानसभा की जनता के लिए सेवा और प्रेम भरा हुआ है।
आकाश सिंह राजपूत का क्षेत्र के हर एक आदमी से संपर्क है। सुरखी विधानसभा की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहने वाला भाव मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत में है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अन्य खेल जात-पात का भेदभाव खत्म कर देते हैं, यही खेलों की खूबसूरत बात है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी मंडल में 70 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था। इस महा आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति संगठन का विशेष योगदान है। आज के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम महाकुंभ लीग के लिए प्रस्थान करेगी, उन्होंने बताया कि आज के विजेता के लिए 21 हजार और उप विजेता के लिए 11 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। इसके साथ पुष्पेंद्र सिंह मोनू मोकलपुर द्वारा भी विजेता, उप विजेता टीम के लिए भी 21 ओर 11 हजार रुपए देने की घोषणा की है।