Sagar- एक माह कुंभ में रूककर अपने गांव लौटे द्वारकाधीश भगवान
सागर जिले के गढाकोटा स्थित श्री देव द्वारकाधीश सराफा मंदिर के भगवान विगत एक माह कुंभ प्रयागराज में रूककर वापिस शनिवार के दिन गढाकोटा पहुंचे। जहां सोनी समाज के लोगों ने भगवान को विमान बैठाकर,नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा यात्रा निकाली जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी भी शामिल हुए।
भगवान का विमान प्रमुख मार्गों से निकलता हुआ मुख्य सराफा बाजार पहुंचा जहां आरती कर भगवान को मंदिर में विराजमान किया गया। ओर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सोनी समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए