सागर का परिवार कुंभ से लौट रहा था रास्ते में हो गई अनहोनी पति- पत्नी और बेटा ...
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस अपने घर कार से लौट रहा रहली का सोनी परिवार हादसे का शिकार हो गया, हादसे में कार सवार पति-पत्नी सहित उनके बेटे को चोट आई। घायलों पुलिस ने रीठी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण पति-पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महिला निधन हो गया, यह घटना कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के लाटपहाड़ी गांव के पास की है,
जानकारी के अनुसार रहली निवासी वीरेंद्र कुमार सोनी अपनी पत्नी भारती और बेटे अंशु के साथ प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए थे। प्रयागराज से तीनों चालक सहित कार से वापस घर लौट रहे थे। रविवार की सुबह लगभग पांच बजे उनकी कार कटनी-दमोह मार्ग पर अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार को जब तक चालक संभाल पाता वह पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार वीरेंद्र उनकी पत्नी भारती व बेटे अंशु को चोट आई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी रोठी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण वीरेन्द्र व भारती को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भारती ने दम तोड़ दिया था
भारती सोनी का रविवार को देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि घायल बेटे ने दी। पति एंबुलेंस में घायल लेटे हुए थे। यह दृश्य देखकर सभी की आंखों में आसू आ ग