Sagar-रील्स स्क्रोल करते करते मिला आइडिया, शुरू कर दी इस फसल की खेती,चना-गेहूं से चार गुना इनकम
सागर जिले के रहली के रजवास गांव के किसान घनश्याम कुर्मी ने भी पारंपरिक गेहूं, चना, मसूर की खेती को थोड़ा कम करके लहसुन पर भाग्य आजमाया. इसमें तीसरे साल में ही उनके लिए लाखों का मुनाफा हुआ है. जिससे किसान बहुत खुश हैं.
घनश्याम बताते हैं कि करीब 3 साल पहले मोबाइल चलाते समय यूट्यूब से लहसुन की खेती का आइडिया मिला था. पहले साल में उन्होंने एक एकड़ में लहसुन लगाया. जिसमें गेहूं चना के मुकाबले दोगुने से अधिक का फायदा हुआ.
इसके बाद उन्होंने अपना रकवा बढ़ाया. पिछले साल 3 एकड़ में लहसुन का उत्पादन किया. फसल में रोग लग गया जिसकी वजह से 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से ही उपज हुई थी. लेकिन लहसुन का भाव 23,000 से लेकर 29,000 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला था.