शिवरात्रि पर धूम मचाएगा दूल्हा बनके बैठ महाराज भजन, शिव बारात का बुंदेली में वर्णन
शिवरात्रि पर धूम मचाएगा दूल्हा बनके बैठ महाराज भजन, शिव बारात का बुंदेली में वर्णन
महाशिवरात्रि को भव्य और दिव्या बनाने के लिए चारों तरफ शिवालयों में सजावट की जा रही है, फिर धूमधाम से शिव जी का विवाह रचाया जाएगा, भोलेनाथ की शाही बारात की भी जोरों शोरों से तैयारी चल रही है, सागर के कलाकारों के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भोलेनाथ को समर्पित वीडियो भजन तैयार किया गया है, इस भजन में भोलेनाथ की शादी का बुंदेली में वर्णन किया गया है, और इसकी थीम है दूल्हा बनके बैठ महाराज, भोले की आई है शाही बारात वही वीडियो में सागर जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों और यहां की प्रसिद्ध शिवा बरातों को दिखाने की कोशिश की गई है.