सागर नगर निगम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, ठेले वाले परेशान
सागर नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा लगातार कटरा से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जैसे ही नगर निगम की अतिक्रमण टीम को देखते हैं, वे अपने ठेले कुलियाना में या इधर-उधर कर लेते हैं। मंगलवार को नगर निगम द्वारा कपड़े के एक ठेले को जप्त कर शक्ति से कार्रवाई की गई, लेकिन जैसे ही नगर निगम की टीम वहां से निकली, कुलियाना में जो ठेले लगे हुए थे, वापस में रोड पर आ गए।
नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए यहां क्यों उत्साहित है, इसका कारण यह है कि यहां कटरा में मस्जिद के पास डीडी कंपलेक्स का निर्माण किया गया है। इसको लेकर नगर निगम अपना रवैया सख्त बनाए हुए हैं। लेकिन ठेले वाले दुकानदार यहां से रोजगार चलने के बाद अब कहां जाएं, यह कहते नजर आते हैं। जहां इनका स्थान दिया गया है, वहां जाने के लिए यह तैयार नहीं है, इसलिए ऐसे हालात बनते हैं और नगर निगम टीम अतिक्रमण हटाने पहुंच जाती है लेकिन आगे से हटती है पीछे से अतिक्रमण फिर से आ जाता है ठेले वापस लग जाते हैं। इस मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठते हैं। क्या यह लगातार कब तक चलेगा? जिला प्रशासन कैसे कार्रवाई करता रहेगा, यह देखने वाली बात होगी।