Sagar - जीजा पर चढ़ा साली के इश्क का बुखार, फिर हो गया कुछ ऐसा, भागी-भागी थाने पहुंची मां
Sagar - जीजा पर चढ़ा साली के इश्क का बुखार, फिर हो गया कुछ ऐसा, भागी-भागी थाने पहुंची मां
एकतरफा प्यार में अक्सर लोग कुछ ऐसा कर जाते है, जिससे उन्हें जिंदगीभर के लिए पछताना पड़ता है. कई रिश्ते टूट जाते हैं, कई घर बिखर जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सागर के केसली से सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही साली को अगवा कर दिया. दरअसल, युवती अपनी मां के साथ जा रही थी. तभी अचानक आरोपी पहुंची और जबरदस्ती युवती को अपने साथ लेकर भाग गया. मां ने भी जमकर विरोध किया, लेकिन बदमाशों के सामने वो अकेली पड़ गई. इसके बाद मां ने पूरी मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती के अगवा होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी एक्शन मोड पर आ गई. फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने युवती को बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि मु्ख्य आरोपी जीजा और उसका एक साथी अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह युवती अपनी मां के साथ घर से निकली थी. कुछ देर में दोनों वापस लौट रहे थे. तभी अचानक आरोपी जीजा एक बोलेरो में पहुंचा. उसके साथ उसके 4 दोस्त भी थे. अचानक आरोपियों ने गाड़ी रोकी और जबरदस्ती लड़की को गाड़ी में बैठाकर वहां से भाग निकले. इसके बाद मां थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की थीं
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी जीजा अपनी साली को पंसद करता था. उसके खुद के 2 बच्चे थे. इसके बाद भी वो अपनी साली से शादी करने के सपने देख रहा था. जीजा ने शादी के लिए साली को प्रपोज भी किया था, लेकिन साली ने सीधे मना कर दिया. साली की न सुनते ही जीजा गुस्से से पागल हो गया. फिर उसने युवती के किडनैपिंग की प्लानिंग बनाई थीं