केदारेश्वर घाट के नीचे पुलिया टर्न पर मक्का से भरा ट्रक प-ल-टा और फिर 3 के साथ हो गई बड़ी अनहोनी
एमपी के रतलाम के सैलाना के समीप केदारेश्वर घाट के नीचे पुलिया टर्न पर ट्रक हादसे का शिकार हो गया हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि एक गंभीर हुआ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रवाना किया। ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
दरसअल यह हादसा रतलाम के बांसवाड़ा सड़क मार्ग पर जिले के सैलाना से आगे केदारश्वर घाट के पास अम्बाकुइया पुलिया के टर्न पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम से गुजरात की तरफ मक्का भरकर जा रहा ट्रक क्रमांक MH-18-BG-4066 टर्न पर 20 फीट खाई में गिर गया ट्रक पूरी तरह से बिखर गया। हादसा इतना खतरनाक था कि अनाज की बोरी 100 से 150 फिट तक चली गई हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है,
जिसका उपचार चल रहा है हादसे में ईश्वर पिता पुंजा मईडा, संजू पिता नाहर मईडा और केशरीमल पिता भीमा मईडा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई सुभाष पिता भेरु डाबी गंभीर रूप से घायल है सूचना मिलते ही सरवन थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणो और से जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाकर बाहर निकला। ट्रक मे फंसे लोगो को ट्रक को काटकर निकाला गया सभी को एंबुलेंस द्वारा सरवन अस्पताल मेडिकल उपचार के लिएरतलाम मेडिकल कालेज भेजा गया।