खुरई में एक युवक ने परिजनों से मोबाईल पर बात करते करते ट्रेन के सामने आया
खुरई में खिमलासा रेल्वे गेट के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक शरद पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा राहतगढ़ रोड पर मेरा ‘खुरई चौराहे’ पर पान की दुकान चलाता था। जब देर तक दुकान से घर नहीं आया तो परिजनों ने फोन लगाया। बताया कि वह स्टेशन पर है बातों से कुछ परेशान लगा तो परिजनों ने उससे पूछा कि कहां है उसने बताया कि वह स्टेशन पर है। परिजनों व पड़ोसियों ने मोबाईल पर बात करते करते तलाश किया।
जब तक सभी स्टेशन पहुंचे उसने खिमलासा रेल्वे गेट के आगे जाकर ट्रेन के सामने आकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मोबाईल में ट्रेन की टक्कर की आवाज भी स्पष्ट सुनी गई। आत्महत्या से पहले उसने यह भी कहा था कि घरवालों का ख्याल रखना। भले ही वह 3 भाईयों में सबसे छोटा था लेकिन पिता के बाद वही पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने खुरई अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर मामला जांच में ले लिया।