खुरई जनपद पंचायत की खिमलासा ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर 15 सदस्यीय टीम ने देखी कार्य शैली
सागर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचाय खिमलासा का अधिकारियों के साथ टीकमगढ़ जिले की चुनिंदा ग्राम पंचायतो के सरपंचों ने ग्राम पंचायत खिमलासा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के कार्य शैली की जानकारी ली ताकि वह अपने जिले की पंचायतों में ऐसी ही कार्य शैली से कार्य करने के लिए प्रेरित कर सके। गांव बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, गांव में गलियों और मुख्य मार्ग की स्थिति, गांव के स्कूलों में शिक्षा का स्तर, गांव में स्वास्थ्य सेवाएं, मनरेगा के तहत मजदूरों की मजदूरी प्रमुख बिंदुओं पर गांव का भ्रमण किया गया।सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने बाली ग्राम पंचायतों में अन्य जिलों के सरपंच अधिकारियों का प्रोत्साहन हेतु योजना के तहत भ्रमण कराया जा रहा है।जिसके चलते बुधवार को टीकमगढ़ जिले के सरपंचों ने खिमलासा ग्राम पंचायत का भ्रमण किया।
बुधवार को सागर संभाग की चयनित ग्राम पंचायत खिमलासा का अधिकारियों के साथ अन्य जिले के सरपंच, सचिव, जीआरएस ने ग्राम पंचायत खिमलासा के निर्माण कार्यों एवं पंचायत संचालन के संबंध में भ्रमण कर कार्यशैली की जानकारी सरपंच अशोक साहू और सचिव जगदीश साहू से प्राप्त की। टीम ने तालाब पहुंचकर शांति वन का भ्रमण किया।जहां मनरेगा के अंतर्गत 2016- 17 में वृक्षारोपण कराया गया था जहां 800 पौधे लगाए गए थे जो पूरी तरह से जीवित है। इसके बाद टीम के सदस्यों ने तालाब का घाट निर्माण,गहरीकरण और बीना रोड पर स्थित श्मशान घाट का वृक्षारोपण देखा।
श्मशान घाट पर ग्राम पंचायत द्वारा 2016 में 1200 पौधे गए थे जो आज शत प्रतिशत पेड़ बन चुके हैं इस संबंध में टीम के सदस्यों ने सरपंच,सचिव से जानकारी ली की यह पेड़ शत प्रतिशत जिंदा कैसे रहे। इसके अलावा कई और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देख टीम ने कार्यों की सराहना कर कार्यशैली की जानकारी प्राप्त की।टीम को जनपद पंचायत खुरई के सहायक यंत्री सुनील उईके,उपयत्री शोभा खरे एवं अन्य ब्लॉकों से आए हुए सब इंजीनियरों और जिला कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुर्मी की नेतृत्व में पंचायत का भ्रमण किया गया।