स्वच्छ जल-स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी मंडल के सदस्यों ने शहर के बड़े तालाब के मंदिर घाट पर साफ सफाई की।
सफाई अभियान
खुरई में अमृत प्रोजेक्ट स्वच्छ जल-स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी मंडल के सदस्यों ने शहर के बड़े तालाब के मंदिर घाट पर साफ सफाई की।
निरंकारी मंडल के सदस्यों द्वारा नगर के बड़े तालाब स्थित मंदिर घाट के घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया। महिला और पुरुषों ने एक साथ तीन घंटे तक तालाब के घाटों के अलावा तालाब में उतरकर साफ सफाई की। इस दौरान नगर पालिका की टीम में मौजूद रही।
निरंकारी मंडल के मुखी नारायण प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि घाटों को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, झील तालाब एवं अन्य जलाशयों की स्वच्छता सुनिश्चित हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है।