Sagar - जैन अकैडमी ने नौकरी ढूंढना आसान बनाया, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट
आजकल नौकरी ढूंढने को लेकर बड़ी मारामारी है लेकिन सागर जिले की बंडा में स्थित जैन अकैडमी ने इसे आसान सा कर दिया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट से जुड़े प्रशिक्षण देने के बाद इन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जा रहा है, इतना ही नहीं इन्हें अपनी मर्जी के अनुसार कंपनियां चुनने का भी अवसर मिल रहा है, सोमवार को ही ग्रामीण क्षेत्र के 27 युवाओं को अहमदाबाद की याजकी प्राइवेट लिमिटेड में चयन होने के बाद भेजा गया है, इसमें 19 लड़कियां और आठ लड़के शामिल हैं पिछले महीने 55 युवाओं को बेंगलुरु भेजा गया था
कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण बेहतर विकल्प साबित हो रहे हैं जिसमें उन्हें 15000 से लेकर 20000 तक महीने की आसानी से नौकरी मिल रही है
जैन अकैडमी बंडा संस्थान के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत फील्ड टेक्निशियन कंप्यूटिंग एंड पेरीफेरल् और वायरिंग हार्नेस असेंबली ऑपरेटर के कोर्स संचालित किया जा रहे हैं जिनमें शामिल होने की न्यूनतम योग्यता आठवीं पास है इसमें सागर दमोह और छतरपुर जिले के युवाओं को मौका दिया जाता है, इसके अलावा इस प्रशिक्षण में एससी एसटी अल्पसंख्यक और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है. प्रशिक्षण के लिए कोई भी पैसा नहीं लगता इसके अलावा फ्री में आवास और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है,