Sagar- कुंभ से लौट रही यात्री बस और कंटेनर आमने-सामने, 35 लोगों को कराया अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसे होने की वजह से लगातार दुखद खबर सामने आ रही है अब सागर जिले के गढ़ाकोटा दमोह रोड पर एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी लोग कुंभ में स्नान कर विदिशा लौट रहे थे लेकिन मंगलवार सुबह उनकी बस हादसे का शिकार हो गई घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया वही मौके पर चीख पुकार मच गई लोग मदद के लिए लोगों को पुकारने लगे तत्काल ही सूचना मिलने के बाद गढ़ाकोटा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता अभिषेक भार्गव और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल जाना
उन्होंने बताया कि यात्री बस में बच्चे और महिलाओं सहित 100 सावरिया मौजूद थीं जिनमें से कुछ लोगों को चोट आई जो लोग गंभीर हैं उनके लिए सागर रेफर किया गया है गढ़ाकोटा में जिन लोगों का इलाज किया जा रहा है उनके लिए खाने-पीने की और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं