Sagar-सिर्फ 1 रुपये में आम से लद जाएगा पेड़,इस किसान ने बनाया देशी फार्मूला,जानें तरीका sagar tv news
खास बात ये कि यह उपचार सिर्फ एक रुपये का है. इसके बाद पेड़ से कीड़े दूर रहेंगे. पेड़ की टहनियां फल से भर जाएंगी. साथ ही जो पेड़ में दीमक लगने का खतरा होता है वह भी टल जाएगा. सागर में किसान द्वारा तैयार किया गया, जैविक बोडो मिक्सचर फार्मूला किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है. सागर के किसान की ये अनोखी पहले आम उगाने वाले किसानों को बड़ी राहत देगी.
मल्टी लेयर फार्मिंग से किसानों को परिचित कराने वाले आकाश चौरसिया ने आम में कीड़े लगने का देसी फार्मूला तैयार किया है. महज एक 1 रुपये की लागत से आप अपने आम पेड़ को बचा सकते हैं, जिसमें न तो कीड़े लगेंगे और उत्पादन भी इससे अच्छा मिलेगा, साथ ही पेड़ की उम्र भी बढ़ जाएगी.
आप केमिकल का इस्तेमाल करने से बचेंगे और केमिकल की तुलना में इसमें चार गुना कम खर्च आता है. यह उपाय पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. किसान इसे अपने खेत पर बड़ी आसानी से तैयार कर सकता है, जिससे आम की खेती में बड़ा मुनाफा होगा.