लिपिक राधेश्याम चौहान को बुरहानपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
लिपिक राधेश्याम चौहान को बुरहानपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
बुरहानपुर जिला अस्पताल में इंदौर लोकायुक्त की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अस्पताल में पदस्थ लिपिक राधेश्याम चौहान को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के ही बाबू अशोक पठारे ने अपने मेडिकल बिल निकालने के लिए आरोपी लिपिक से गुहार की थी।
बाबू ने बिल पास करने की एवज में 20,000 रुपये की मांग की थी, जो बाद में 15,000 रुपये में सेट हुई थी। फरियादी अशोक पठारे ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त को की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।