सागर में ट्रक में Fire लगने से चलकर हुआ खाक, दो फायर ब्रिगेड ने बुझाई Fire
सागर में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह 5:30 बजे एक कॉल आई, गुरुद्वारे के पास एक ट्रक में आग लग गई है तुरंत ही कंट्रोल रूम की पुलिस ने नगर निगम की टीम को सूचना दी नगर निगम की टीम फायर ब्रिगेड गुरुद्वारे भगवानगंज पहुंची पर वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। उसके बाद पता लगा कि भैंस के पास गुरुद्वारे के सामने एक ट्रक में आग लगी है।
तो नगर निगम की फायर ब्रिगेड मोती नगर थाना और कटरा पुलिस चौकी की फायर ब्रिगेड दोनों मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझ जा पाया। मिली जानकरी अनुसार आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन जब तक वे आग को बुझा पाए, तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। फिलहाल, ट्रक के मालिक और ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है