Sagar - पेय जल समस्या पर कांग्रेस का धरना और नगर परिषद का घेराव
सागर जिले के बंडा नगर में पेय जल, सफाई, नाली, और सी सी रोड निर्माण समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना देकर नगर परिषद का घेराव किया है। पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि नगर में आठ-आठ या नौ-नौ दिन में पेय जल की सप्लाई की जा रही है, जो पहले कभी नहीं हुआ है। धरना प्रदर्शन के बाद, कांग्रेसी पैदल मटके लेकर नगर परिषद बंडा पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। नगर परिषद गेट के सामने मटके फोड़े गए।
इसके बाद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें लिखा है कि नगर के सभी वार्डों में एक-एक सप्ताह से भी अधिक अंतराल से पेय जल की आपूर्ति की जा रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सभी वार्डों में नाली और अन्य सफाई नियमित नहीं की जा रही है, जिससे मच्छर पनपने से अनेक बीमारियां फैल रही हैं। एक सप्ताह में मांगों का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस धरना प्रदर्शन और नगर परिषद के घेराव से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी बंडा नगर के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।