एक झटके में करोड़पति बनना चाह रहे थे दो दोस्त, फसल में निकले फूलों ने खोली पोल, अब जेल में
एक एकड़ गेहू के बीच छिपाकर ऐसी खेती की जा रही जिसकी पुलिस ने 2 करोड़ कीमत आंकी है, मामला टीकमगढ़ जिले का है, जहां जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में अवैध अफीम खेती के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम समेत 4 थानों की पुलिस टीमें गठित की गईं। टीमों ने मुहारा गांव के चुराऊ वाले खेत पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 4100 किलो अफीम के पौधे जब्त किए। आरोपी की पहचना आशाराम कुशवाहा और देवेंद्र तिवारी निवासी मुहारा गांव के रूम में हुई है।
आरोपी तीन बीघा जमीन में गेहूं की फसल के बीच अफीम की खेती कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पूरी फसल को जब्त किया। विशेषज्ञों से पौधों की जांच करवाने के बाद उनका वजन किया गया।