सागर-खुरई में सीवरेज निर्माण कंपनी की लापरवाही,एसडीएम ने जब्त की दो पोकलेन मशीनें | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई में सीवरेज निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कंपनी के कर्मचारी सड़कों को पूरी तरीके से खोद डालते हैं, जिससे लोगों के गिरने की घटनाएं होती हैं और जानवर भी गिर जाते हैं।
इस मामले में एसडीएम मनोज चौरसिया ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने ग्रामीण थाने के पास प्रशानिक अमले के साथ पहुंचकर दो पोकलेन मशीनों को जब्त किया है। एसडीएम ने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम को बंद कराया है।
कंपनी की मनमानी के चलते कई महीनों से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कंपनी मनमाने तरीके से काम कर रही है और सुरक्षा का कोई प्रबंधन नहीं किया जा रहा है। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।