Sagar-होली पर रेलवे देगा यात्रियों को सौगात,चलेंगी आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें | sagar tv news |
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 6 होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। अलग-अलग समय पर यह ट्रेनें सागर और बीना स्टेशन से होकर गंतव्य को जाएंगी। यात्री रिजर्वेशन कराकर इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। यह स्पेशल ट्रेने चलने की वजह से सागर आने वाले या सागर से जाने वाले हजारो यात्रियों को लाभ मिलेगा,
रेलवे पीआरओ ने बताया कि गाड़ी 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल 8 एवं 12 मार्च को रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर रात 9.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल 8 एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी 01704 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल 16 मार्च को रीवा से प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी 01703 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 6.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 5.10 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल 8 एवं 15 मार्च को कोटा से रात 9 बजे प्रस्थान कर सागर होते हुए दूसरे दिन शाम 6.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी 09818 दानापुर-कोटा होली स्पेशल 9 एवं 16 मार्च को दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर सागर होते हुए अगले दिन रात्रि 10.25 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी