Sagar-फलों से भर जाएगा पेड़, बस 1 ग्राम इस दवा का कर दें स्प्रे, एक्सपर्ट से जानें उपाय
Sagar-फलों से भर जाएगा पेड़, बस 1 ग्राम इस दवा का कर दें स्प्रे, एक्सपर्ट से जानें उपाय
आम के पेड़ में इस समय बौर खिल खिलाकर आ चुके हैं, एक एक मंजरी में सैकड़ो फूल लगे हुए हैं, लेकिन इनमें चंद फूल ही फल का आकार ले पाते हैं, और उसमें से भी कुछ बड़े होने से पहले ही जमीन पर टपक जाते हैं.
लेकिन जो किसान आम की फसल की खेती ले रहे हैं, वे मामूली सी खर्चे पर न सिर्फ फूलों का झड़ना कम कर सकते हैं, बल्कि अच्छी पैदावार लेकर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं.