Sagar- शादी समारोह से लौट रहे थे सरपंच, रास्ते में लाठी डंडे लेकर खड़े पड़ोसियों ने रूकवाई कार, फिर थाने पहुंचा मामला
सागर शहर से लगी सोमला ग्राम पंचायत में महिला सरपंच के घर पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें सरपंच का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और इसमें सवार लोग जान बचाकर भागे मामला मोती नगर थाना क्षेत्र का है इसके बाद पूर्व सरपंच परिवार के पांच लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है
घटना को लेकर रूपेश दुबे ने बताया कि वे खेती बाड़ी का काम करते हैं उनकी पत्नी सोनम दुबे गांव की सरपंच है जिनके काम में भी थोड़ी बहुत मदद करता हूं लेकिन जब मैं अपनी सचिव की बेटी की शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में चंद्र कुमार कुर्मी कृष्ण कुमार कुर्मी अंबिका वीरेंद्र धर्मेंद्र मिले जो अपने हाथों में लाठी डंडे लिए हुए थे और कहने लगे हमारा कुटीर में नाम क्यों नहीं जोड़ा है जब हमने कहा कि आपका नाम सूची में आएगा तो आपको कुटीर मिल जाएगी तो उन लोगों ने गंदी-गंदी गालियां दी और फिर पथराव कर दिया
मोती नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है